756
views
views
दो दिवसीय मेला 5-6 अप्रैल को, 6 अप्रैल को अहिरावण के पुतले का होगा दहन

सीधा सवाल। डूंगला। एलवामाता में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्री महोत्सव के उपलक्ष में श्री एलवा माता में दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होगा जिसमें भजन संध्या के साथ रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एलवा माता ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण लाल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम आयोजक के रूप में लोक न्यास ट्रस्ट श्री ऐलवामाता विकास समिति-डूंगला होगी। वही बताया कि दो दिवसीय मेले में 5 अप्रैल 2025 शनिवार को विशाल भजन संध्या होगी तथा 6 अप्रैल रविवार को विशाल रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ मध्यरात्रि 2 बजे अहिरावण के पुतले का आतिशी दहन भी होगा । कार्यक्रम के तहत 5 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम विशाल भजन संध्या में सिंगर के रूप में धनराज कोशीथल, सीमा कपासन वही डांसर में प्रिया बूंदी ,माया ,सीमा होगी। 6 अप्रैल को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगर के रूप में लक्ष्मण बापू ,दीपक तिजारा ,बाबू मीणा शाहपुरा, सुपरस्टार डांसर अनोखी राजस्थानी, ममता मेवाड़ी, पायल पवार ,अनु भीलवाड़ा होगी । जादूगरी की कला का प्रदर्शन राजू छैला करेंगे। झाकिया दुर्गेश एंड पार्टी द्वारा प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर सीमा कपासन होगी। एंकर के रूप में बिट्टू मेघवंशी होंगे। 2 दिवसीय आयोजित मेले में दुकानदारों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मेला कमेटी से संपर्क किया जा सकता है।