651
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक पारणा कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को सभी वर्षीतप आराधको द्वारा छटा पारणा किया गया। नगर के मध्य चन्दन बाला भवन मेें सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक पारणा कार्यक्रम के तहत मण्डल के सदस्य अखिलेश जैन, कौस्तुभ डांगी, अतुल सेठिया, महावीर सिंघवी, देवेंद्र सालेचा, कुलदीप नाहर आदी की मोजुदगी में सभी आराधको को पारणे कराये गये। जिसमें प्रतिदिन आराधको का प्रभावना भी वितरित की जाती है। बुधवार को सोहनलाल,शांतिलाल, पारसमल सिसोदिया परिवार ने प्रभावना का लाभ लिया। साथ ही आराधको में कांतादेवी सिसोदिया का जन्म दिन होने से वर्षीतप मंडल,खतरगच्छ महिला मंडल एवं समाज की महिलाओ के साथं सिसोदिया परिवार की ओर सेे कान्ता देवी को माला पहना कर ओपरना ओढा कर जन्मदिन की बधाईया देते हुऐ उनके वर्षितप सआनन्द सम्पन्न हो ऐसी कामना की। इस अवसर पर भोपालसिंह बोड़ाना, चांदमल वीरानी, तख्तमल सिंघवी, रिचिन लुक्कड़, सुरेश बोडाना, सागरमल वीरानी,दिव्यांश डांगी,पंकज पारख, विशाल गोखरू,खतरगच्छ महिला मंडल से मंजू डागा, निर्मला कड़ावत,रीना भड़कतीया, आरती सिंघवी, सुशील नाहर, इनके अतिरिक्त उषा सिसोदिया,कांता सिसोदिया,लता डांगी, शर्मिला नाहर,शिल्पा बोडाणा, मीनल वीरानी द्वारा सेवाएं दी गई।