1386
views
views
सेठवाना, भांणपा, तितरड़ा के मसौदे तैयार, तीन पंचायतों का पुनर सीमांकन

सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र में तीन नव सृजित पंचायत के मसौदे तैयार किए गए हैं। वही तीन गांवों का पुनर सीमांकन करते हुए अन्य पंचायतों में जोड़ना भी शामिल है । वही सामने आया कि तीनों नव सृजित पंचायतों को लेकर ग्रामीण काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे । इसको लेकर स्थानीय मंत्री दक को भी ज्ञापन दिया गया था वही प्रतिनिधि मंडल भी रूबरू हुआ था। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री दक ने आश्वासन देते हुए बताया कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। वही ग्रामीण मोहनदास ने बताया कि देलवास ग्राम पंचायत के सेठवाना गाँव को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग लम्बे समय से ग्रामीण करते आ रहे थे । वही सेठवाना गाँव के सेकड़ो ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा । मंत्री दक से भी ग्राम पंचायत बनाने की मांग की , जिस पर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने आश्वाशन देते हुए बताया की जल्द हि सेठवाना गाँव को ग्राम पंचायत का दर्ज़ा मिलेगा । अंतिम प्रस्ताव पर मुहर लगने की सूचना मिलते ही सेठवाना गाँव के सेकड़ो ग्रामीणों द्वारा सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जताई , राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने बताया की अब राज्य सरकार द्वारा सेठवाना , भानपा, तीतरडा का ग्राम पंचायत घोषित होना शेष है
धन्यवाद देने वालो मे सेठवाना गाँव के कवर लाल गुर्जर, गोपाल धाकड़ देलवास ग्राम पंचायत सरपच प्रतिनिधि , राम लाल गुर्जर पटेल, शीनू गुर्जर , मोहन दास वैरागी, भेरू लाल मोग्या देलवास ग्राम पंचायत उप सरपंच सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।