777
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर के हाईवे स्थित प्राचीन स्थल मुला माता के नो दिवसीय चैत्र नवरात्रा मेले के तीसरे दिन रंगमंच पर भव्य भजन संध्या आयोजित हुई। मुला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य नारायण आचार्य ने बताया कि ऑर्गेनाइजर दिनेश सपेरा की टीम व कांकरोली के भजन गायक गोपाल राव ने माताजी, भेरूजी के विभिन्न भजनों सहित वारी जाऊं ओ गुरासा वारी जाऊं ओ,आज मारी मुला मां फुलडा में प्यारी लागे, प्यारी लागे ओ जगदम्बा री चुनरी,मुला माताजी रो मेलो लाग्यो,कटे लगाई अतरी देर भवानी सुना देवल में बाजा बाज रिया, मेहंदी मुला माता मन भावे मेहंदी राचनी सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया दी। कॉमेडी कलाकार पुष्कर मेवाड़ी ने हास्य व्यंग्य से दर्शकों को खूब हंसाया।दिनेश सपेरा ने नाग लपेटा लेवे भजन पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध डांसर अंकित बाबू ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। संपत मेवाड़ी ने थारा देवल में बाजा बाजे दिवला री ज्योत जगाई ओ मां भजन पर मटकी डांस किया। गायक गोपाल राव व गायिका किरण वैष्णव की जुगलबंदी ने वीर तेजाजी के भजन सुनाए। गुरु वंदना से शुरू हुई भजन संध्या रात्रि सवा एक बजे तक चली ।महाभंडारे में हलवाई पांडोली के झमक लाल सहित 15 सदस्यों की टीम भोजन बनाने का काम कर रही है। मंगलवार को मालपुए का महाप्रसाद बनाया गया। मेले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चंडालिया,भाजपा नेता प्रमोद बारेगामा ने मेले में शिरकत की। भामाशाह चुन्नी लाल धोबी,अंबा लाल धोबी,पन्ना लाल धोबी,उतमचंद आचार्य, राजमल गाडरी आदि का मुला माता ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। तीन अप्रैल को बालू राम गाडरी द्वारा बगड़ावत कार्यक्रम होगा।चार अप्रैल को किशन पनोतियां द्वारा बगड़ावत कार्यक्रम होगा।पांच अप्रैल को एक शाम मुला माता के नाम भजन संध्या होगी।