1092
views
views

सीधा सवाल। कपासन। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव की तैयारियों को लेकर अंबेश भवन में सकल जैन समाज की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। श्रवण संघ अध्यक्ष एसपी सिरोया की अध्यक्षता में हुई बैठक में साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष अरुण चंडालिया मुख्य अतिथि रहे।महावीर जयंती समारोह दस अप्रैल को मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत ओसवाल पंचायत भवन में सुबह 7:30 बजे अल्पाहार से होगी। सुबह नौ बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। ये शोभा यात्रा पुलिस चौकी,पिपली बाजार, गांधी चौक, कुम्हार मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड, पांच बत्ती चौराहा, सोमानी मोहल्ला और नया बाजार होते हुए ओसवाल पंचायत भवन पहुंच संपन्न होगी। शोभा यात्रा के उपरांत पंचायत भवन में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। धर्म सभा में साधु साध्वियों के प्रवचन होंगे। इसके बाद प्रतिभावान समारोह में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी सेवा में चयनित युवाओं को भी सम्मान दिया जाएगा।बैठक में श्रमण संघ से शंकर लाल लोढ़ा, रूप लाल डांगी, प्रकाश आंचलिया, हेमंत सिरोया, निर्मल सांवला, पुखराज चंडालिया, सुरेश बाफना, साधुमार्गी जैन से नंद लाल सिरोया, संपत हिंगड़, सुजीत चंडालिया, शांत क्रांति संघ से सुगन बाधमार, पंकज सिरोया, ज्ञानगच्छ संघ से सतीश चंडालिया, अशोक सांखला, तेरापंथ से चांदमल गोखरू, अजय सुराणा, मंदिर मार्गी संघ से जिनेंद्र डांगी, दिनेश मारवाड़ी सहित कई श्रावक उपस्थित रहे।