1617
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कपासन की मासिक बैठक आयोजीत हुई।मंत्री शांति लाल शर्मा के अनुसार माताजी मंदिर परिसर में उप शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य वक्ता व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूरण मल लौहार का स्वागत उपसभाध्यक्ष सैयद मुकरर्म अली, मुकेश चंद्र त्रिपाठी व इक़बाल हुसैन ने किया। उपशाखा अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने 17 नवंबर को निम्बाहेड़ा में आयोजित होने वाले महिला शिक्षक सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षिकाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करने और सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। साथ ही स्थानांतरण, पदोन्नति, गैर शेक्षणिक कार्यों से मुक्ति के साथ कई समस्याओ पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष लौहार ने आश्वासन दिया की सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। साथ ही संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।बैठक में राकेश व्यास, इंद्र मल वैष्णव, सुरेश चंद्र लौहार, मनमोहन आचार्य, गोपाल छिपा, शंकर लाल सेन, अमरा राम,पारसमल तातेड़, रमेश बाकोलिया ने अपने विचार रखे।