views
सीधा सवाल। डूंगला। अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डूंगला थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कार से 45 किलो 30 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डूंगला एसएचओ अमृतलाल मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 8 दिसंबर को एएसपी (मुख्यालय) सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में डूंगला-बोहेड़ा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान डूंगला की ओर से आती हुई एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार अचानक नाकाबंदी देखकर 20 मीटर पहले ही रुक गई। चालक गाड़ी का फाटक खोलकर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकास पुत्र नैनाराम विश्नोई (25), निवासी हमीरनगर, फींच थाना लूणी, जोधपुर बताया। कार की तलाशी में 4 कट्टों में भरा डोडा चूरा मिला, जिसका कुल वजन 45 किलो 30 ग्राम निकला।
आरोपी द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध डोडा चूरा परिवहन करते पाए जाने पर उसके खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। मामले की जांच कमलचंद, थानाधिकारी बड़ीसादड़ी को सौंपी गई है।