252
views
views
सीधा सवाल चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरबदिया में गणतंत्र दिवस पर जरूरत मन्द स्कूली बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। गणतंत्र दिवस पर हुवे समारोह में छात्र व छात्राओं को पोशाक बांटी। बानसेन निवासी गोपाल शर्मा व सोनू शर्मा की और से पोशाक वितरण की गई। स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश चाहर ने गोपाल व सोनू शर्मा का स्कूल प्रशासन की और से आभार जताया।