views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुउद्देशीय लॉ कॉलेज चित्तौड़गढ़ में 77 वाँ गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्ण रूप से मनाया गया। इस अवसर पर जिला अभिभाषक चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नरेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य ,जिला अभिभाषक संघ चित्तौड़ के सचिव अधिवक्ता लोकेंद्र सिंह राणावत,कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार सुखवाल,अधिवक्ता मदन त्रिपाठी,लोकेश शर्मा तथा बुनियाद क्रिएटिव सोसायटी के उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश कुमार तोलंबिया इत्यादि के विशिष्ट आतिथ्य में कॉलेज प्राचार्य डॉ एस डी व्यास ने झंडारोहन किया ,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉ प्रोफेसर एवं संस्था अध्यक्ष डॉ जे एल पुरोहित ने की। झंडारोहन के बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ व्यास ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुवे बताया कि गणतंत्र दिवस हमें संवैधानिक मूल्यों, न्याय और सुशासन के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और इसी प्रेरणा से प्रदेश में विजन 'विकसित राजस्थान@2047' के तहत समावेशी विकास और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नवाचार तथा सुशासन को मजबूती प्रदान करने में सरकार के साथ साथ,विधि विद्यार्थियों को भी योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर विधि व्याख्याता डॉ पूजा राजोरा,डॉ शिप्रा मूंदड़ा,डॉ नेहा बोथरा, सुलक्षणा सांचौरा,टीनू चुंडावत,दुर्गेश कुमार एवं एलएल.एम.के विद्यार्थियों ने अपने विचार रखें और एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी,इस कार्यक्रम की संरचना सुमित उपाध्याय, दीपमाला कुमावत एवं दीपक पारीक ने तैयार की।