4662
views
views

सीधा सवाल। कपासन। आर. एन. टी. कॉलेज, कपासन में बाल दिवस को बाल उद्योग पर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ये बाल मेला आर. एन. टी. कॉलेज एवं दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मेले के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थानाधिकारी लादूलाल व अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान एवं नीमा खान ने की, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली थे। मेले में नगर के गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित थे।
मेला प्रभारी नीमा खान ने बताया कि मेले को कुल चार जोन फुड जोन, गेम जोन, शोपिंग जोन एवं आर्ट जोन में विभक्त किया गया। इस बाल मेले में बालकों ने विभिन्न सामग्रियों की कुल 78 स्टॉलें लगाई, पानी पुडी, फ्रूट स्लाट, भेल पुरी, मशरूम पकोडे, पाव भाजी, नींबू पानी, गन्ने का रस, खिलौने, श्रृंगार सामग्री, नमकीन, भुजिया, कुल्फी, पेस्ट्री, दाबेली, आईसक्रीम, गोटा, ज्योतिश, गेम, म्यूजिक, पेंटिंग, कोल्ड कॉफी, राबडी, चाइनीज नूडल्स, मंचूरियन, पास्ता, इटालियन डिशेज, मक्की की रोटी व सब्जी, ढोकला, मक्की का चूरमा, सीताफल की दुकान, हॉरर हाउस, फरमाइशी गानों के लिए म्यूजिक सेंटर आदि स्टॉलें मुख्य आकर्षण का केन्द्र घुडसवारी, बच्चों के खिलौने एवं निशानेबाजी, पानी में सिक्का, बॉल गिलास, रिंग साबुन आदि खेल रहे। मेले की व्यवस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी केडेट, रेड रिबन क्लब तथा रोवर रेंजर टीम के सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल के नन्हें मुन्ने बालकों ने अपनी रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मेले में कुल 62890/- का क्रय विक्रय हुआ। छोटे-छोटे बालकों ने मेले में मिकी माउस, जम्पिंग रिंग, घुड सवारी का भी आनन्द लिया। बालकों की सृजनात्मकता तथा रचनात्मकता इस मेले में उभर कर सामने आई। सेल्फी पोइंट विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे। श्रृंगार की स्टॉल्स पर बालिकाओं ने जमकर खरीददारी की। बालकों में व्यवसायिक कौशल उत्पन्न करने की दिशा में यह बाल उद्योग मेला अत्यन्त श्लाघनीय रहा है। इस मेले को सफल बनाने में महाविद्यालय एवं दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल के सभी स्टॉफ साथियों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा, पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. एस.एन.ए. जाफरी, कृषि कॉलेज प्राचार्य प्रो. एल. के. दशोरा, एडमिन डायरेक्टर कृष्णा चाष्टा, एडमिशन डायरेक्टर डॉ. रामसिंह चुंडावत, शिक्षा अनुभाग प्राचार्य डॉ. निशा अग्रवाल, कृषि निदेशक डॉ. सुनील शर्मा, उपाचार्य डॉ. डॉ. ओ. पी. सुखवाल दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्य राहुल जैन, मो. ताहिर, दिव्या शर्मा आदि मौजूद थे।