views
नाले में गिरी गाय को निकाला बाहर सही सलामत
सीधा सवाल। शिवगंज। उपखंड क्षेत्र के पालडी एम गांव के समीप फोर लाइन स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने फोरलेन के 10 फीट गहरे नाले में गाय गिरने की सूचना ओम श्री गजानंद सेवा मंडल पालड़ी एम के अध्यक्ष एवं गौभक्त मंगल कुमार मीणा को मिलने पर तत्काल प्रभाव से अपने सहयोगी साथियों के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर गौभक्त मीणा गहरे नाले में उत्तरकर गिरी गाय को रस्सी के सहारे 1 घंटे की कडी मशक्कत के बाद सही सलामत बाहर निकाला गया।आखिरकार साथियों के सफल प्रयास से गौ माता के प्राण बच गए और सुरक्षित अपने पैरों पर खड़ी होकर चल पड़ी। इस अवसर पर मंगल कुमार मीणा के साथ गजेंद्र सिंह सिसोदिया, पृथ्वी सिंह, रामलाल कुम्हार, भरत हरिजन, करण सिंह ,कांतिलाल कुम्हार , वीराराम बावरी ,सुरेंद्र सिंह, श्रवण हीरागर समेत कई गौ सेवक मौजूद रहे।
-उथमन टोल प्लाजा की तरफ से कोई मदद नहीं
आए दिन फोरलेन पर बेजुबान पशु वाहनों के चपेट में आने दुर्घटना होना आम बात हो चुकी है। गौभक्त मंगल कुमार मीणा ने बताया कि उथमन टोल प्लाजा प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं करते हैं। साथ ही मंगलवार को फोरलेन स्थित नाले में गाय गिरने की सूचना होने के बाद टोल प्लाजा की तरफ से क्रेन व गाड़ी की उपलब्धता होने पर भी नहीं भेजी।