views
सीएम गहलोत का आदेश राजस्थान की सीमाओं को किया सील
सिरोही। प्रदेश में गुरुवार को संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ। सबसे ज्यादा जयपुर और जोधपुर प्रभावित हैं। जयपुर में जहां संक्रमितों की संख्या 1107 है। जोधपुर में आंकड़ा 881पर पहुंच गया है। गुरुवार को भी राज्य में 83 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें जोधपुर में 22, चित्तौडग़ढ़ में 16, जयपुर में 13, पाली में 6, अजमेर मे 5, धौलपुर में 4, कोटा में 2, सिरोही और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मिला। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3400 पहुंच गई। गुरुवार को संक्रमण से अजमेर में 65 साल के और जयपुर में 50 साल के व्यक्ति की मौत भी हुई। इसे मिलाकर राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 95 पर पहुंच गया।
-सीएम का आदेश, प्रदेश की सीमाएं सील, आवाजाही पर रोक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इसमें उन्होंने अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में पिछले तीन दिन में 10 हजार कोरोना पॉजिटिव केसेज रिपोर्ट हुए हैं। आशंका यह जताई जा रही थी कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में लोग बिना अनुमति के प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे।