4725
views
views
मोहन देश प्रेमी
जावाल । कोरोना महामारी को देखते हुए भामाशाह ने चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट वितरित किए। सूत्रों ने बताया कि जावाल के भामाशाह हिम्मतभाई लखमाजी सुथार के परिवार की ओर से चिकित्सा कर्मियों के लिए जावाल में चार को बरलुट में चार पीपीई किट वितरित किए । इस दौरान जावाल चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रमसिंह बारड़, डॉ बुद्धराम बिश्नोई, बरलुट के अर्जुनराम पटेल समेत कर्मचारियों ने भामाशाह का आभार जताया। इस मौके पर सरपंच विक्रम राणा, उत्तम सुथार,नारायण सुथार, तुलसीराम पुरोहित, शैतानसिंह, शिवराजसिंह, जसवंतसिंह, हिम्मतराम, गोविंद भाटी, ललीत माली, प्रागाराम, छ्गनलाल, तेजाराम व श्रवण पुरोहित समेत आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।