6573
views
views
छोटीसादड़ी। केसुन्दा प्रकरण मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार 8 मई को केसुन्दा निवासी दशरथ पिता कन्हैयालाल आंजना ने थाने में रिपोर्ट दी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए केसुन्दा निवासी कपिल पिता अभिनंदन टेलर व केसुन्दा निवासी अमन पिता विनोद राव मराठा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से घटनाक्रम के संबध मे पूछताछ कर रही है। वही पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के टीमें गठित कर प्रयास किये जा रहे है। वहीं पुलिस ने कुछ दिन पूर्व मुख्य आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार किया था।