3822
views
views
सिरोही। निकटवर्ती पाडीव गाँव में जनप्रतिनिधियो की मौजूदगी में सोशल डिस्टेन्सींग की खुले आम धज्जीयां उड रही है । जहाँ प्रशासन के दौरे पर आने से पहले केवल दिखावे के लिए एक घंटे पूर्व में सोशल डिस्टेसींग की पालना के लिए मोटर साईकिल गाँव में घुमती है।आखिरकार पंचायत प्रशासन की एक छोटी सी गलती की चूक के कारण पुरे गाँव पर भारी पड सकती है । सोशल डिस्टेन्सींग में भी जनप्रतिनिधी राजनिती वोट बैंक का फायदा देख रहे है । कोई कमी करने की जगह सच्चाई पर पर्दा ही डाल रहे । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व पीईईओ शशि मीणा से सोशल डिस्टेन्सींग की पालना के साथ कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।