views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र में शनिवार को दीपों का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान घर-घर में दीप सज्जा होगी और घरों में लक्ष्मी गणेश का पूजन होगा। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देंगे। दीपोत्सव पर घर के आंगन में माँ लक्ष्मी के स्वागत के लिए युवतियों ने रंगोली सजाई। सोमवार को गोवर्धन की पूजा की जाएगी। इसके बाद अगले दिन भाईदूज मनाई जाएगी। लोगों ने दीपोत्सव की पूरी तैयार कर ली है। शुक्रवार को दिन भर बाजार में भीड़ रही। लोगों ने लक्ष्मी-गणेश का पाना तथा मूर्तियां खरीदी। साथ ही सजावट के लिए पोस्टर आदि खरीदे। वही, शहर के धार्मिक स्थल भी सजे। मंदिरों में लाइट की झालरों, रंगीन बल्व व ट्यूब लाइटों से विशेष सजावट की गई।
इस बार नहीं सजी पटाखों की दुकान
कोरोना के चलते राज्य सरकार की रोक होने के कारण इस बार पटाखों की दुकान नहीं सजाई गई। दीपावली पर हर घर में आतिशबाजी किए जाने की परंपरा सी बनी हुई है। लेकिन इस बार पटाखा बिक्री नहीं होने के कारण बच्चे मायूस दिखाई दे रहे हैं।