2562
views
views
छोटीसादड़ी। रम्भावली ग्राम पंचायत मुख्यालय में एसएलआरएम डीपीआर बनाने के लिए विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक, ग्राम विकास अधिकारी धनश्याम गायरी, सरपंच लालाराम मीणा, उपसरपंच कृष्णा बाई जाट के नेतृत्व में रम्भावली गाँव का भ्रमण किया गया। गाँव में विभिन्न स्थानों पर जमा पानी की निकासी व कचरे के ठोस व तरल का उचित प्रबन्धन करने के लिए योजना बनाई गई। गाँव का नक्शा बनाकर इस में प्रस्तावित कार्यो को विभिन्न रंगो के माध्यम से मानचित्र में दर्शाया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार मौड़, विशाल भट्ट, रोजगार सहायक धनश्याम शर्मा, पंचायत सहायक सुरेश मेघवाल, दिनेश तम्बोली, समाजसेवी मुकेश जाट, गोपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, सुन्दर लाल जैन आदि मौजूद रहे।