2079
views
views
छोटीसादड़ी। महावीर इन्टरनेशनल द्वारा जीवदया में दानदाता रजनीश कुमार साहु निवासी फुलिया कलां भीलवाडा द्वारा जमलावदा में स्थित ग्वाल गोपाल गौशाला में एक ट्राली हरी बरसीम चारा भिजवाया। दोनो पति पत्नि विकंलाग ने जीवदया का लाभ लिया। अध्यक्ष कांतिलाल दक ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल द्वारा जनवरी माह मे अब तक बारह ट्राली हरी घास बरसीम गौशाला पहुंचाई गई।