32949
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के वयोवृद्ध पत्रकार व मेवाड़ी भाषा के राष्ट्रीय कवि केशव उपाध्याय 'पथिक साहब' का आकस्मिक देवलोकगमन 19 मार्च को हो गया है। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी में सामने आया कि कपासन निवासी सुनील उपाध्याय के पिता एवं वयोवृद्ध पत्रकार पथिक साहब कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उनके देवलोकगमन की सूचना मिली तो परिजनों, मीडियाकर्मियों तथा कपासन वासियों में शोक छा गया। पथिक साहब आजादी के दौर से ही पत्रकारिता से जुड़े हुए थे। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा मीडिया संगठनों से भी जुड़े होकर आम लोगों तथा मीडियाकर्मियों के हितों को लेकर लंबे समय तक कार्य करते रहें हैं।