views
विश्व स्वास्थ्य संगठन हर वर्ष 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाता है। इसकी बुनियाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के अस्तित्व में आते ही रख दी गई थी। 1948 में दुनिया भर के देशों ने लोगों के स्वास्थ्य, हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और एक सुरक्षित दुनिया के निर्माण के लिए साझा सहमति के तौर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की। इसकी स्थापना के दो वर्षों बाद 1950 में पहला विश्व स्वास्थ्य दिवस 07 अप्रैल को मनाया गया। उसी समय से हर साल दुनिया भर के सदस्य देश विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाते हैं। जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हर साल एक नई थीम के साथ स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
अन्य अहम घटनाएंः
1827ः ब्रिटिश रसायन शास्त्री जॉन वॉकर ने माचिस की बिक्री शुरू की।
1919ः बाबेरियन सोवियत गणराज्य की स्थापना।
1946ः सीरिया को फ्रांस से स्वतंत्रता मिली।
1969ः अमेरिकी सेना की एक परियोजना के रूप में इंटरनेट का जन्म।
1978ः अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने विवादास्पद न्यूट्रॉन बम के विकास व उत्पादन पर रोक लगाई।
1988ः अमेरिका ने नेवादा परीक्षण केंद्र में परमाणु परीक्षण किया।
2000ः भारत में पुलिस ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग और सट्टेबाजी के रैकेट का पर्दाफाश किया।
जन्मः
1919ः पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि कश्मीरी लाल जाकिर का जन्म।
1920ः प्रख्यात सितार वादक पंडित रविशंकर का जन्म।
1942ः जाने-माने फिल्म अभिनेता जितेंद्र का जन्म।
निधनः
2011ः प्रसिद्ध कवि जानकी वल्लभ शास्त्री का निधन।
2014ः हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर वीके मूर्ति का निधन।