5397
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। किसान नेता भाजपा विस्तारक योजना उदयपुर संभाग प्रभारी सोहन लाल आंजना ने द्वारा को अफीम किसानों की मांगों को लेकर दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से लोक सभा में जाकर अफीम किसानों की मांगों को लेकर मुलाकात की।
आंजना ने उनके सामने किसानों की महत्वपूर्ण मांग एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/29 को देश के कानून से हटाने का सुझाव रखा। उन्हें वर्ष 2023 - 24 की नई अफीम नीति में सुधार करते हुवे किसानों की ओर से तथा भारतीय किसान संघ अफीम संघर्ष समिति की ओर से की गई मांगों को शामिल करने की बात की और अपनी ओर से 12 मांगों से युक्त किसानों का सुझाव पत्र सौंपा।