views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निम्बाहेड़ा स्थित कदमाली पुलिया के यहाँ ट्रेन से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात्रि में निम्बाहेड़ा नीमच मार्ग स्थित कदमाली पुलिया के यहाँ मालगाड़ी से टकरा जाने से नई आबादी साकरिया निवासी 19 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र सुरेश कीर गंभीर घायल हो गया। जिसे परिजनों की सहायता से निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ एमरजेंसी ड्युटी पर तैनात डॉक्टर अमित गोयल ने बाद जांच मृत घोषित किया मौके पर जीआरपी पुलिस ने पहुंच सभी उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची ओर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। जिसका शनिवार को सुबह परिजनों की उपस्तिथि में चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। हॉस्पिटल से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के सिर हाथ व अन्य कई जगहों पर चोटें आई, घटना की जानकी मिलते ही रात को जिला चिकित्सालय में परिजनों सहित सैंकड़ों की तादात में ग्रामीण एकत्र हो गए कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।