views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाविद्यालय स्तर पर होने वाले छात्र संघ चुनाव पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगाई जाने के बाद छात्रों में आक्रोश बनने लगा है। कांग्रेस संगठन की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश व्यापी आह्वान के बाद छात्रों ने चित्तौड़गढ़ में भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। चार छात्र पानी की टंकी पर चढ़कर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा रोक लगने की संभावना को देखते अल सुबह छात्र पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रदेश में महाविद्यालय स्तर पर होने वाले छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग को मुखर किया है। पानी की टंकी पर चढ़ने वाले छात्रों के नाम संजय सिंह राव अल्पेश गोस्वामी पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी विष्णु मेघवाल सहित एक अन्य छात्र पानी की टंकी पर चढ़े हैं वही जलधाई विभाग के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता और महाविद्यालय के छात्र पहुंचने लगे हैं वही पुलिस टीम भी पहुंच गई है।