views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले सेगवा हाउसिंग बोर्ड में एक 15 साल के किशोर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। किशोर अपने मम्मी के बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकलवाने गया था। यहां अज्ञात बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल दिया तथा बाद में सेंथी इलाके में एक एटीएम तथा एक मशीन पर कार्ड स्वेप कर करीब 57 हजार की नगदी निकाल ली। इस संबंध में सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी में सामने आया कि सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी केशव (15) अपनी मां ज्योति वर्मा के साथ रहता है। 5 दिन पहले उसे रुपए की आवश्यकता हुई तो अपनी मां के बैंक खाते का एटीएम लेकर वह रुपए निकलवाने गया। एटीएम पर पहुंचा और कार्ड से रुपए निकालने लगा। कार्ड ने काम नहीं किया तो इस दौरान दो व्यक्ति आए, जिन्होंने कहा कि हमारा भी एटीएम काम नहीं कर रहा है। उन्होंने बातों में उलझा कर केशव से एटीएम लेकर रुपए निकालने का प्रयास किया। लेकिन रुपए नहीं निकले। बाद में इन्होंने केशव का एटीएम कार्ड नीचे गिरा कर बदल लिया। रुपए नहीं निकले तो केशव भी अपने घर चला गया। बाद में इसकी माता के मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आया तो ठगी का पता चला। प्रार्थिया की और से सदर थाने में रिपोर्ट दी गई, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस जांच में सामने आया कि अज्ञात बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल कर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने शहर के सेंथी क्षेत्र में ही मशीन पर कार्ड स्वाइप कर राशि निकलवाई थी। पुलिस बैंक एटीएम पर लगे सीसी टीवी कैमरे से फुटेज निकलवा कर संदिग्ध बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बताया गया है कि केशव की मां ज्योति वर्मा अनुकंपा नौकरी में बीएसएनएल में कार्यरत है। इधर, सदर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपए निकालने की बात सामने आई है। ऐसे में बैंक से रिकॉर्ड और सीसी टीवी फुटेज मांगे हैं। सीसी टीवी फुटेज और रिकॉर्ड मिलने के बाद आगे अनुसंधान होगा।