21000
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। मंगलवार देर रात नगर के प्रसिद्ध हरि मंदिर में एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब बिजली गिरने से मंदिर की छत का प्लास्टर ठाकुरजी की मूर्ति के चरणों में गिर गया। घटना के समय मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे और भगवान के भजन-कीर्तन में लीन थे। हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी श्रद्धालु को चोट नहीं आई, लेकिन ठाकुरजी की मूर्ति का मुकुट टेड़ा हो गया। घटना के बाद से श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।