views
खेड़ी और बसेड़ा में पैंथर को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बसेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पैंथर का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। देर रात पैंथर ने एक बार फिर बसेड़ा गांव में धावा बोला और एक बाड़े में बंधे गाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में पैंथर के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। रात को बसेड़ा में गांव के पास जीवन आंजना के बाड़े में लगी तार की जाली को कूद कर गाय के बछड़े का शिकार कर दिया। गौरतलब है कि शनिवार को खेड़ी खेड़ी आर्य नगर निवासी किसान गोपाल लाल पाटीदार को हमला करके जख्मी कर दिया था।
ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रताप सिंह चुंडावत के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रह है। बीती रात को भी पिंजरे लगाकर पैंथर पकड़ने के लिए अधिकारी प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिल पाई। वही, पैंथर के पंजों के निशान खोजने में लगे हुए है। अधिकारियों ने पैंथर को पकड़ने के लिए खेड़ी और बसेड़ा के बीच पहाड़ी पर दो पिंजरे और बसेड़ा गांव के पालतू पशुओं के बाड़े के पास एक पिंजरा लगा दिया। इधर, किसान नेता सोहन लाल आंजना ने कहा पैंथर के लगातार हमले से लोगो में काफी भय बना हुआ है। किसान लोग खेतो पर जाने से डर रहे है। लोगो ने पैंथर और उसके बच्चो को जल्द पकड़ने की मांग की है। वन विभाग के रेंजर प्रताप सिंह चुंडावत, पारस धाकड़, सुरेश मेघवाल सहित टीम के साथ गांव के सरपंच पुरुषोत्तम मीणा, उप सरपंच प्रतिनिधि विजय आंजना,बहादुर सिंह आंजना, जीवन आंजना,पुष्कर पाटीदार, दशरथ आंजना सहित कई लोग अधिकारियों के साथ लगे रहे।