9681
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से करीब 372 किलो 115 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया है। हालांकि, तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। एसएचओ तेजकरण चारण ने बताया कि पुलिस टीम कारुण्डा चौराहे से निम्बाहेड़ा हाईवे की ओर गश्त कर रही थी। इस दौरान, कच्चे रास्ते से एक संदिग्ध सफेद महिंद्रा पिकअप (नंबर एमपी 14 जीसी 1207) आती हुई दिखाई दी। टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक और परिचालक वाहन के दोनों दरवाजे खोलकर फरार हो गए।
पुलिस ने पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें से 19 कट्टों में भरा 372 किलो 115 ग्राम अवैध डोडा-चूरा बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ ने बताया कि तस्करों की पहचान और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।