1680
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में 18-19 नवंबर को नैक पीयर टीम ने विस्तृत निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का महाविद्यालय में तीसरा सर्किल है। इससे पूर्व नैक ने सन् 2017 में महाविद्यालय को B ग्रेड प्रत्यायित की थी। उच्च शिक्षण संस्थानों की आंतरिक एवं भौतिक स्थितियों को बेहतर बनाने हेतु नैक के मूल्यांकन होते हैं। नैक पीयर टीम के चेयरपर्सन के रूप में डॉ. राधेश्याम शर्मा, वाइस चांसलर,गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार, हरियाणा, टीम समन्वयक के रूप में डॉ. पंचरत्ना कट्टी, टीम सदस्य के रूप मे डॉ. वी. के. बैरागी पधारे। कॉलेज आईक्यूएसी के प्रभारी डॉ. सी. एल. महावर ने बताया कि महाविद्यालय का दौरा करने वाली पीयर टीम का एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए स्वागत किया। इसके पश्चात टीम ने मीरा मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित किए एवं सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। कॉलेज प्राचार्य ने महाविद्यालय परिवार की ओर से टीम का अभिवादन किया और फिर पीपीटी के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेज और संसाधन प्रस्तुत किए। पीयर टीम ने सभी विभागों की प्रेजेंटेशन देखी एवं निरीक्षण किया। पीयर टीम ने प्रयोगशाला में प्रेक्टिकल कर रही छात्राओं से ब्लड प्रेशर व ब्लड ग्रुप की जाँच भी करवाई। टीम द्वारा गृह विज्ञान की वस्त्र एवं परिधान प्रयोगशाला में छात्राओं द्वारा तैयार विभिन्न प्रकार के परिधानों का निरीक्षण किया एवं छात्राओं को इस क्षेत्र में उद्यमिता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने गृह विज्ञान विभाग की आहार एवं पोषण प्रयोगशाला में छात्राओं द्वारा बनाई गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आस्वादन किया और छात्राओं द्वारा अर्न वाइल लर्न के उद्देश्य से लगाई गई पानी पूरी की स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने फीडबैक एकत्र करने के लिए पूर्व छात्राओं, अभिभावकों और छात्राओं के साथ बातचीत की। कॉलेज में सांस्कृतिक संध्या में नैक टीम के सदस्यों, कॉलेज के अधिकारियों,कर्मचारियों, छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने घूमर, कालबेलिया, कठपुतली आदि नृत्यों की प्रस्तुति की, महाराणा प्रताप की वीर गाथा के भाव विभोर गायन ने सभी को आनंदित कर दिया। टीम ने 19 नवंबर को कॉलेज की सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्षा जल संरक्षण , कंपोस्ट पिट, कैंटीन और छात्रावास का भी दौरा किया। टीम के द्वारा छात्राओं के बास्केट-बॉल मैच का अवलोकन किया गया। कॉलेज की हरित पहल, ग्रीन ऑडिट रिपोर्ट के प्रयासों, महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने फाइलों की समीक्षा भी की और विभाग प्रमुखों और IQAC संयोजक के साथ चर्चा भी की। प्राचार्य के साथ चर्चा के बाद, स्टाफ सदस्यों के साथ विदाई बैठक आयोजित की गई, जहां पीयर टीम ने सुझाव दिए एवं कॉलेज की खूबियों की प्रशंसा की। टीम का नैक समन्व्यक डॉ. लोकेश जसोरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।