3612
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर पालिका क्षेत्र में आधार कार्ड सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनों से आधार संबंधित सेवाएं बंद होने से लोगों को अपने कार्यों के लिए धोलापानी या कारुंडा जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ रहा है। पूर्व पार्षद हरिश कुमार टेलर ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल को पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में आधार सेवाओं की पुनः शुरुआत करने की मांग की। टेलर ने बताया कि आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं के अभाव में लोगों को न केवल समय की बर्बादी झेलनी पड़ रही है, बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। पूर्व पार्षद ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आधार सेवा केंद्र चालू करने की मांग की है।