1008
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा के निर्देशन में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों से आरबीएसके टीम द्वारा रेफर किए गए लगभग 200 बच्चों की जांच और उपचार किया गया। बीसीएमओ डॉ. नरेंद्र वर्मा ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज सेन, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संदेश एरन, इमरजेंसी मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवनारायण पाटीदार और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित शर्मा ने बच्चों की जांच की। गंभीर मामलों को सुपरस्पेशलिटी उपचार के लिए एमबी अस्पताल, उदयपुर रेफर किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के तहत बच्चों में जन्मजात विकृतियों, पोषण संबंधी कमियों, बीमारियों और विकास में देरी एवं दिव्यांगता की पहचान कर उचित उपचार प्रदान करना है। शिविर में बच्चों की वजन और लंबाई मापकर उनके स्वास्थ्य का वर्गीकरण किया गया और उन्हें उचित सलाह एवं उपचार दिया गया।
शिविर के सफल आयोजन में जिला आरबीएसके समन्वयक डॉ. नितेश मीणा, बीपीएम अशोक कुमार बेरवा, दिनेश जाटव, नर्सिंग अधिकारी शशि कला, लैब टीम से अशोक शर्मा, शैलेंद्र जैन, सरवन पाल सिंह, फार्मासिस्ट रीना जनवा, नेत्र सहायक इलमास और जितेंद्र सहित कई अन्य चिकित्सा कर्मियों ने सक्रिय योगदान दिया।