3906
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कार से एक क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। वहीं कार की एस्कोर्टिंग करते एमपी के मोटर साईकल सवार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ करने के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में बुधवार को थानाधिकारी शंभूपुरा ठाकरा राम उनि व पुलिस जाप्ता एएसआई डालचन्द्र, कानि. प्रकाश, रामेश्वर, कमलेश, दिनेश व देवकिशन के साथ गिलुण्ड से भाटिया का खेडा रोड पर पहुंच कर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौराने भाटिया का खेड़ा गांव की तरफ से एक मोटरसाईकिल आई जिसे एक व्यक्ति चला रहा था। जिसे थानाधिकारी व जाब्ता द्वारा रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल के चालक ने मोटरसाईकिल को नहीं रोक कर नाकाबन्दी तोड़कर निकलने का प्रयास किया। जिसे पुलिस जाब्ता ने दोड़कर बेरियर लगाकर मोटरसाईकिल को रोका, मोटरसाईकिल का चालक काफी घबराया हुआ होकर बार-बार पिछे मुड़ कर देखकर मोबाईल से फोन करने की कोशीश करने लगा। इसी समय पिछे से एक कार आई जिसको एक व्यक्ति चला रहा था। उक्त कार को देखकर डिटेन किया हुआ मोटर साईकिल चालक ने कार की तरफ ईशारा कर भागने का ईशरा किया। कार के चालक ने कार को नाकाबन्दी स्थल से पहले ही रोड के किनारे रोक कर कार को छोड कर खेतों की तरफ भागा, जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पिछा किया मगर गन्ने की खेतो में होता हुआ भाग गया ।
पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली तो उक्त कार में पिछे की सीट के उपर व नीचे रखे हुए कुल छः काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों के अन्दर 100.650 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भुरा हुआ मिला। जिसे जब्त किया गया। डिटेन किये गए मोटरसाईकिल के चालक मध्यप्रदेश के नीमच जिले के बरखेडा थाना कुकडेश्वर निवासी 28 वर्षीय किशन लाल पुत्र दौलत राम नायक को गिरफ्तार किया गया। मोटर साईकिल सवार आरोपी ने मौके पर कार को छोड़कर भागे चालक व्यक्ति का नाम शोभाराम उर्फ नितेश पिता तुलसी राम जाति नायक निवासी डांसिया थाना नीमच सीटी जिला नीमच (मध्यप्रदेश) होना बताया। अवैध अफीम डोडा चुरा व तस्करी में प्रयुक्त कार व मोटर साईकिल को जप्त कर मौके पर एस्कोर्ट कर रहे आरोपी को गिरफतार कर थाना शम्भुपूरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।