798
views
views
सीधा सवाल। बेंगू। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को बेगू पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पालनहार योजना में पात्रों के नाम जोड़ने सहित पन्नाधाय बाल गोपाल योजना में दूध वितरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सड़कों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से बजट घोषणाओं की समीक्षा की।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह नियमित रूप से लाइनमैन की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने बैठक में बकाया कृषि विद्युत कनेक्शन के संबंध में भी जानकारी ली एवं चारागाह भूमि एवं सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बेंगू उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता पीएचइडी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।