1470
views
views

सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिंहपुर परीक्षा केंद्र पर कक्षा 8 की परीक्षा शुरू हुई। केंद्राधीक्षक यशोदा सालवी ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर सिंहपुर, बनाकिया खुर्द,झूंपडिया, भंवरकिया, छापरी,माताजी का खेड़ा, कांकरिया, मोडा खेड़ा, समरथपुरा के कुल 246 परीक्षार्थी पंजीकृत है।अतिरिक्त केंद्राधीक्षक मंगतू राम चौधरी ने सभी बच्चों को भय रहित प्रश्न पत्र हल करने के टिप्स बताऐ और व्याख्याता भेरू लाल चौधरी द्वारा परीक्षा पूर्व आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। केंद्र पर प्रथम दिवस परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व विद्यालय परिसर में आवश्यक करने योग्य और नहीं करने योग्य कार्य बताते हुए सभी छात्र छात्राओं का स्वागत कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। प्रथम दिवस आठ छात्र छात्र अनुपस्थित रहे।यह बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा के साथ संपन्न होगी।