8505
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आदित्य सीमेन्ट फैक्ट्री परिसर के सीबीए कक्ष से चोरी हुई 8 एमरोन कम्पनी की बैट्रीयां व 1 यूपीएस का खुलासे करते हुए शम्भुपुरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 16 मार्च को अदित्य सीमेंट फेक्ट्री के सिक्युरीटी सुपर वाईजर विजय थापा ने 07 मार्च को रात के समय अज्ञात बदमाशों द्वारा आदित्य सींमेंन्ट वर्क्स के सीबीए कक्ष के ताले ताडकर में लगे बिजली के उपकरण युपीएस 01 और बेट्रीया 08 चोरी कर ले जाने के मामले में थाना शंभूपुरा पर रिपोर्ट देकर चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया। उक्त घटना में आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने व चोरी का माल बरामद करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी शंभूपुरा रामलाल उनि. के नेतृत्व में एएसआई विक्रम सिंह, कानि. शिवकुमार, जीतराम, गिरधारी व राकेश की टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में लोगो से पूछताछ व घटित घटनास्थल परिसर आदित्य सीमेन्ट प्लान्ट परिसर के बाउंड्री वॉल के सावा की तरफ खातेदारी आराजीयात मालिकों व संकलित गोपनीय आसुचनाओं से कस्बा सावा से आसिफ खान पुत्र अहमद नुर निवासी मोहम्मदपुरा सादलखेड़ा हाल कजोड़पुरा सावा व रोशन मोहम्मद उर्फ रूश्या पुत्र मुबारक हुसैन उम्र 36 साल निवासी कजोड़पुरा सावा को डिटैन कर प्रकरण के सम्बन्ध में पुछताछ की जाकर दोनों आसिफ खान व रोशन मोहम्मद उर्फ रूश्या द्वारा अपने साथी सावा निवासी पप्पू खान पुत्र एजाज खां, शौकत मंसुरी उर्फ टॉड़ पुत्र शकुर मोहम्मद तथा मुस्ताक मंसुरी पुत्र अब्दुल रज्जाक के साथ वारदात करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफतार किया जाकर उनकी सुचना पर प्रकरण का मशरूका माल 08 बैट्रीया एमरोन कम्पनी की बरामद किया जाकर दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के सम्बन्ध में पुछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में वांछित अभियुक्तगण पप्पू खान, शौकत मंसुरी उर्फ टॉड व मुस्ताक मंसुरी की तलाश जारी है।