views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जलिया चेक पोस्ट के पास हुआ, जब एक स्कॉर्पियो वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर फांद गई और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने भिड़ गई। हादसे में जान गंवाने वाले चारों व्यक्ति मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले थे। ये सभी उज्जैन के हिंगोरिया व आसपास के क्षेत्र से सांवलियाजी दर्शन के लिए निकले थे।
पुलिस के अनुसार मृतकों में गौरव कुमार पिता जगदीश पवार, निवासी हिंगोरिया, उज्जैन, अनिल पिता रामचंद्र नरवल, निवासी उज्जैन, राजा पिता अज्ञात, निवासी हिंगोरिया, उज्जैन, संजू देपानी पिता अज्ञात, जाति भाम्बी, निवासी बदनावर खेड़ा, उज्जैन की मौत हो गई।
घायलों में दीपक पिता रमेश देपाल, जाति भाम्बी, निवासी हिंगोरिया, उज्जैन, योगेश पिता नीलेश भाम्बी, निवासी हिंगोरिया, उज्जैन, सुनील पिता प्रहलाद, जाति बलाई, निवासी उज्जैन घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस और हाईवे गश्त दल मौके पर पहुंचा। मृतकों के शव निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है, जिनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। घायलों को निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को डिटेन कर लिया है और मामले की जांच जारी है।