views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ। जिला मुख्यालय के चितौड़ी खेड़ा में किराए का गोदाम लेकर नकली घी बनाने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 1500 किलो नकली की बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंह के विशेष सुपरविजन में पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए 1500 किलो नकली घी बरामद किया है। जानकारी में यह भी सामने आया है कि कृतज्ञ और ओम गो शक्ति ब्रांड के नाम से यह नकली घी चित्तौड़गढ़ जिले से बाहर बेचा जा रहा था। देर रात पुलिस चित्तौड़ खेड़ा में भेरुलाल गुर्जर के किराए के गोदाम पर कार्रवाई करने पहुंची जहां पुलिस ने 1500 किलो नकली घी के अलावा नकली की बनाने का कच्चा सामान पैकिंग उपकरण मशीन सीज किए हैं फिलहाल मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। वही घटनाक्रम की अधिकृत पुष्टि और पूरी जानकारी देते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा पुलिस कुछ देर में कर सकती है।