9030
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के सदर थाना इलाके के बोजुंदा गांव में एक युवक का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। बताया जा रहा है कि युवक बुधवार शाम को घर से निकला था लेकिन रात भर घर नहीं पहुंचा वहीं सुबह घर के बाहर उसका शव मिला जिसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बोजुंदा का रहने वाला रामपाल पुत्र प्रभु लाल गुर्जर उम्र 28 वर्ष बुधवार शाम को घर से निकला था लेकिन रात भर घर नहीं पहुंचा। वही सुबह घर के बाहर उसका शव पड़ा मिला जिसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए पुलिस को सूचना दी गई मौके पर सदर थाना पुलिस और थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है ओरिजिनल ग्रामीण युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।