views
तखतगढ़ । बलाना-दुजाना राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर बने टोल नाके के समीप शुक्रवार अल सुबह एक पिकअप पलटने से 14 लोग घायल हो गए। जिसमें भोजाराम पुत्र मुन्नाराम भील 36वर्ष गुडकी पुत्री भोजाराम भील 8वर्ष सीता पत्नि मुन्नाराम भील 60वर्ष जीवन पुत्र देवाराम भील 12वर्ष नेमारामपुत्र जगमाल भील 16वर्ष मूनाराम पुत्र चांदाराम भील 58वर्ष पाबू 10वर्ष
सुगना 19वर्ष
मोटूराम पुत्र मोतीराम 5वर्ष
रमेश पुत्र डूंगराज 20वर्ष
कानाराम पुत्र भोजाराम 6वर्ष
अशोक पुत्र डूंगराज 18वर्ष
बागु पुत्री भोमाराम 12वर्ष
नेताराम पुत्र सवाराम भील 17वर्षमें बच्चे भी शामिल है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची तखतगढ़ व सांडेराव पुलिस ने सभी घायलों को तखतगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया । जहां से एक वृद्धा समेत 2गंभीर घायलों को पाली रेफर किया गया । जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले का एक भील परिवार रानी गांव में कजावे पर ईट्टे बनाने का काम कर रहा था। लॉकडाउन के कारण यह परिवार रानी गांव में फंसा हुआ था। शुक्रवार अल सुबह 3बजे रानी से पिकअप में सवार होकर बाड़मेर जा रहे थे । लोगों की बलाना-दुजाना राष्ट्रीय राजमार्ग 325 टोल नाके के पास टायर फटने से पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। जिससे बाड़मेर निवासी 14 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तखतगढ़ व सांडेराव पुलिस ने 108 एम्बुलेंस ईएमटी शहजाद खान व 102 कोसेलाव की सहायता से सभी घायलों को तखतगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 2गंभीर धायलो को पाली के लिए रेफर कर दिया।