views
तखतगढ। नगरपालिका चुनाव तैयारियों को लेकर बुधवार अपरान्ह तीन बजे अखिलं भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्या सुश्री डाॅ रंजू रामावत , चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती हेमलता शर्मा नेहरु रोड़ पर एक निजी भवन में बैठक का आयोजन रखा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक ने नगर के पच्चीस वार्डो के संभावित दावेदारों से मुलाकत कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। श्रीमति शर्मा ने नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर गत चुनावो एवं आगामी चुनाव पर विस्तार से चर्चा की। डाॅ रंजू रामावत ने कार्यकर्ताओ से मुलाकत कर एक एक वार्ड में से जिताऊ एवं निष्ठावान दावेदारों के मन को टटोला!साथ कार्यकर्ताओ की आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ की एकजुटता एवं पार्टी के प्रति वफादार रहने वालो को हमेशा-हमेशा पार्टी ने मौके दिए हैं।साथ ही कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है राजस्थान सरकार की सभी जनोपयोगी योजनाओं को जनता के समक्ष रखकर उन्हे भुनाए सरकार की उपलब्धियो को बताए जिससे तखतगढ नगर में कांग्रेस का बोर्ड बन सके।