views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नेशनल हाईवे पर बीती रात रंभावली रोड के यहां तस्करी की सूचना पर धोलापानी पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान रंभावली सड़क की ओर से पिकअप तेज गति से आते हुए नाकाबंदी तोड़ते निकल गई। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया। पिकअप पहले महुडिया रोड की तरफ ले गया फिर पीछे देकर ओवर ब्रिज हाईवे की ओर से तेज गति से निंबाहेड़ा की ओर चल पड़ी। पुलिस भी पीछे-पीछे चलती रही रास्ते में एक दूसरे पर फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान पिकअप ने रास्ता बदलकर बाड़ी मानसरोवर की ओर से जाने वाली सड़क पर पिकअप चली तो इस दौरान पुलिस की गाड़ियां पीछे लग गई। आगे चल रही पिकअप ड्राइवर ने ब्रेक मारा तो पुलिस वाहन पीछे जा टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे रास्ता जाम हो गया पीछे वाली पुलिस वहां आगे नहीं जा सके और अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप फरार हो गई। छोटीसादडी डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया ने बताया कि पिकअप में भारी मात्रा में डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।