views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बोलेरो और सरियों से भरे ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, जिसमें पुलिस लाइन में तैनात एचएचओ की मौत हो गई और छोटीसादड़ी के एईएन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब दोनों अधिकारी खाना खाने जा रहे थे। प्रतापगढ़ में हुई इस दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी सरियों से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, एसएचओ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एईएन को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे प्रतापगढ़ से मंदसौर की ओर जा रही बोलेरो कार हथुनिया थाना क्षेत्र के मछलाना घाटी के पास सामने चल रहे सरियों से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में एक सुभाष परमार निवासी डूंगरपुर की मौक पर ही मौत हो गई। सुभाष प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में एसएचओ के पद पर तैनात थे। जबकि एक छोटीसादड़ी के जलदाय विभाग के एईएन राजकुमार निवासी डूंगरपुर घायल हो गए। घायल हालत में राजकुमार को प्रतापगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।