views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना क्षेत्र की जाखम नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शव झाड़ियों में फंसा हुआ पाया गया, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर धोलापानी पुलिस मौक़े पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार के अनुसार, शव की स्थिति बेहद खराब है और यह कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है। शव पर कीड़े पड़ जाने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि शव पानी में बहकर जाखम नदी में आ गया होगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। थोड़ी देर में शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।