views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी का तीन दिवसीय मेला शुक्रवार से शुरू होने जा रहा हैm मंदिर एवं जिला प्रशासन के साथ के पुलिस की ओर से व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। इन सब के बीच मेला शुरू होने के पूर्व संध्या पर जिला कलक्टर आलोक रंजन श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। मंदिर के साथ ही विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सांवलिया मंदिर मंडल राकेश कुमार, मेला प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा, भदेसर उपखंड अधिकारी, नायब तहसीलदार एवं श्री सांवलिया मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी आदि मौजूद थे। जिला कलक्टर ने दर्शन व्यवस्था, शोभायात्रा और रथयात्रा, कवि सम्मेलन स्थल, वाहन पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।