views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट) के बैनर तले छोटीसादड़ी के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम यतींद्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में प्रदर्शन के दौरान पीटीआई के संवाददाता अजित सिंह शेखावत और उनके कैमरामैन धर्मेंद्र पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने उनके कैमरे और माइक तोड़कर कैमरे को जला दिया। इस दौरान जब दोनों ने सुरक्षा के लिए गुहार लगाई, तब तक उन्हें गंभीर चोटें आ चुकी थीं, और वे बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना से पत्रकारों में आक्रोश है। आईएफडब्ल्यूजे ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू कराने की मांग की है। संगठन का कहना है कि पिछले आठ वर्षों से यह मांग उठाई जा रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की अपील की गई है। ज्ञापन देने के दौरान कैलाश शर्मा, ललित औदिच्य, शैलेन्द्र सिंह यादव, पारस जणवा, ललित जोशी, रोहित रेगर और समकित वया सहित कई मीडिया कर्मी शामिल थे।