966
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, चितौडगढ जिलाध्यक्ष पद पर श्री भावेश चावला को मनोनित किया। सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि निर्धारित 13 नवंबर तक किसी का भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण बुधवार को आईटी यूनियन चितौड़गढ़ की ऑनलाईन जूम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे सभी आईटी कर्मचारियों ने सर्वसहमति से भावेश चावला को जिलाध्यक्ष बनाने की सहमति बनाई।
संभाग प्रभारी जसवन्त सिंह चौहान ने बताया कि चावला प्रखर वक्ता, संगठन के प्रति कर्मठ, आई.टी. यूनियन के प्रत्येक सदस्य की सेवा के लिए तत्पर रहते है। चावला के नेतृत्व में चितौड़गढ़ आईटी यूनियन नये आयाम प्राप्त करेगी। चितौड़गढ़ के सभी आईटी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। यह जानकारी सहायक चुनाव अधिकारी ने दी।