2898
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी के बीच हाई टेंशन लाइट का तार टूट जाने के चलते ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति नियमित समय अंतराल या आवश्यकता अनुसार विद्युत कटौती होगी ।लाइन मरम्मत का कार्य सुचारू रूप से जारी है जो शीघ्र ही मरम्मत की जाएगी।
132 केवी जीएसएस के सहायक अभियंता अनिल बैरवा ने बताया कि छोटी सादड़ी -निम्बाहेड़ा लाइन का तार टूट जाने के कारण गुरुवार को 132 केवी जीएसएस से निकलने वाली सभी ग्रामीण फीडरों पर नियमित समय अंतराल या आवश्यकता अनुसार विद्युत कटौती रहेगी। वही लाइन मरम्मत का कार्य प्रगति पर चल रहा है।