420
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। कृषि उपनिदेशक पदेन परियोजना निर्देशक आत्मा द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन आई टी सेंटर डुगला मे हुआ। संगोष्ठी में लगभग 100 महिला पुरुष कृषकों ने भाग लिया। आयोजक ने बताया कि रबी फसल को लेकर आहूत संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सोवनी बाई मीणा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निवृत व्याख्याता सहायक निदेशक कैलाश चन्द्र मेहता, सेवा निवृत सहायक कृषि अधिकारी दिनेश चंद्र काबरा, सेवा निवृत सहायक कृषि अधिकारी दूल्हे सिंह राठौड़, सेवा निवृत कृषि प्रवेक्षक देव नारायण छिपा , उपनिदेशक उद्यान डॉ शंकर लाल जाट, उपनिदेशक कृषि पदेन परियोजना निर्देशक राजेंद्र सामोता , कुलदीप सिंह चंद्रावत थे। इस मौके पर डॉ जाट ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में जानकारी दी जिसमे फव्वारा सेट, पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, सोलर कनेक्शन, इत्यादि थे। निर्देशक राजेंद्र सामोता ने कृषि विभाग कि तार बंदी , पाइप लाइन , फार्म पाउंड , वर्मी कमोपस्ट एवं कृषि यंत्र संबंधी जानकारी दी वही उन्नत कृषि तकनीक, आत्मा पुरुस्कार के बारे में किसानों को अवगत कराया। मुकेश मेहता सहायक कृषि अधिकारी कृषि विस्तार डुगला ने संगोष्ठी मे उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।