views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। रंभावली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार रात्रि को मंदिर के पास स्थित अर्जुन दास पुत्र गोवर्धन दास बैरागी निवासी रंभावली के मकान को गत रात्रि को करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों ने जेसीबी की सहायता से मकान को ध्वस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीआई तेजकरण सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि रंभावली गांव में मंदिर के पास स्थित अर्जुन दास बैरागी का टीन शेड निर्मित मकान को गांव के ही वर्दी चंद पुत्र माधु लाल शर्मा, नारायण लाल पुत्र बद्रीलाल शर्मा, चांदमल पुत्र बद्रीलाल शर्मा, लक्ष्मी लाल पुत्र भवानी शंकर शर्मा सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने रजिस्ट्री शुदा मकान को जमीदोंज कर दिया। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा मकान खाली करने की धमकी दी थी नही किया तो शुक्रवार रात्रि को हम दूसरे मकान में सोने चले गए जिसका फायदा उठाकर आरोपियों द्वारा मेरे मकान को तोड़ दिया। घर में शादी होने के कारण मकान के अंदर नगदी व जेवराती सोने चांदी के आभूषण रखे थे। रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिता गोवर्धन दास बैरागी शनिवार सुबह मकान पर गए तो पूरा मकान गिरा हुआ पाया। प्रार्थी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।