views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खैर की लकड़ी परिवहन कर रहे पिकअप को पकड़ा है। लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। उपवन संरक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रताप सिंह चुंडावत के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है। छोटीसादड़ी रेंजर प्रताप सिंह चुंडावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने जब एक संदिग्ध पिकअप को रोकने का प्रयास किया, तो तस्करों ने भागने की कोशिश की और सरकारी बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी। इसके बावजूद वन विभाग की टीम ने करीब 8 किलोमीटर तक पीछा कर संतोषपुरिया गांव में पिकअप को पकड़ लिया। कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रताप सिंह चुंडावत के साथ सुरेश मेघवाल, सुरेश मीणा, दिलीप नायक, अंगराज सिंह, अजय जणवा, सोनू कुमारी शामिल थे। टीम ने तस्करों को घेरकर पकड़ा और पिकअप को जब्त कर लिया। वन विभाग ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।