views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड की और से भदेसर उपखण्ड में सघन वसूली अभियान चलाया जाएगा। उपखंड क्षेत्र में में इस कार्यालय में 5 करोड़ से अधिक की बकाया राशि है। अरविन्द कुमार चेजारा सहायक राजस्व अधिकारी एवं राजमल कण्डारा प्रशासनिक अधिकारी के दिशा निर्देश से टीम गठित की है। यह टीम शनिवार से सघन राजस्व वसूली अभियान चलाएगी। सहायक राजस्व अधिकारी ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपने विद्युत बिल की बकाया राशि तत्काल जमा करावे। ज्ञात रहे कि विद्युत बिल की राशि बकाया होने पर घरेलू कनेक्शन में 100 यूनिट प्रतिमाह एवं कृषि कनेक्शन में बिल माफ की छूट बन्द हो जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे। मौके पर विद्युत बिल की बकाया राशि जमा कर हाथों हाथ रसीद दी जाएगी। यदि किसके विद्युत बिल में कोई त्रुटि हो गयी हो तो उसका समाधान मौके पर ही सही कर जमा किया जाएगा। इसके बाद भी बिल की बकाया राशि जमा नहीं कराते है तो मजबूरन विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाएगी। वसूली के लिए गठित टीम में वरिष्ठ सीए मुकेश कुमार, युवराज सिंह सीए, राजेन्द्र सिंह सम्बन्धित फीड़र इन्चार्ज और एफआरटी टीम उपस्थित रहेगी।